नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल अकेलापन शायरी (Akelapan Shayari in Hindi) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है।
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं।
अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद।
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है जिसे वो दिल से प्यार करता हैं।
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं।
अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है।
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है जिसे वो दिल से प्यार करता हैं।
अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है।
Hindi Akelapan Shayari
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही।
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले,
तेरी रूह का मैं अकेला दीवाना।
अकेला चलना सीखो क्योंकि सहारा कितना भी सच्चा हो,
एक दिन औकात दिखा ही देता है।
नए लोग से आज कुछ तो सीखा है,
पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते हैं।
जब हम अकेले होते हैं तभी हमारे अंदर की ताकत का पता चलता है।
हर शख्स नज़र आता है अपने हमसफ़र के साथ,
मैं क्यूँ अकेली खड़ी हूँ अपने गुज़रे हुए कल के साथ।
दुनिया का असली रंग रिश्तों ने दिखाया है,
मुझे अकेले चलना अपनों ने ही सिखाया है।
Sad Shayari Akelapan
कहने को ही मैं अकेला हूं पर हम चार है,
एक मैं मेरी परछाई मेरी तन्हाई और तेरा एहसास।
हमारे अकेले रहने का मतलब यह नही की हम रिश्तो की कदर करना भूल गये।
तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस-किस तरह सताया,
कभी अकेले में हसांया तो कभी महफ़िलो में रुलाया।
सुनो तुम अकेले क्या इश्क करोगे,
आओ आधा आधा कर लेते हैं।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नही होते।
बोझ नहीं एक खुशनुमा एहसास हैं मुहब्बत,
कभी अकेले बैठना तो महसूस करना जनाब।
अकेले में बैठा इंसान अक्सर,
अपने हृदय में छुपाए प्रश्नों को कुरेदता है।
मै अकेला जरूर हूँ,
पर अपने दिल का बादशाह हूँ।
Akelapan Shayari Hindi
मत करना इश्क बहुत झमेले हैं,
हंसते साथ है और रोते अकेले हैं।
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का,
होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया
किसे अपना कहा जाय सभी दिल तोड़ जाते हैं,
सज़ाकर दिल की महफिल को अकेला छोड़ जाते हैं।
अकेले पन को इतना अकेला बनाया मैंने,
अपना किस्सा खुद अपने आप को सुनाया मैंने।
हम रिश्ते में दिमाग नही लगाते,
शायद इसलिए हम कभी-कभी खुद को अकेला पाते है।
जिंदगी की हकीकत को बस हम ने जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में सारा जमाना है।
टूट जाते हैं आइनें और बिखर जाते हैं अक्सर,
जब पूरी कायनात बन जाता है एक अकेला शख़्स।
सहारे ढूढ़ने की आदत नही उनकी,
वो अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है।
Akelapan Sad Shayari
अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने हमारी ज़िंदगी में आते हैं।
हमारे वज़ूद का बेमिसाल हिस्सा रहे हैं वो बेशक़,
अपनीं बर्बादी में लेक़िन अकेले ही खड़े पाया हमनें ख़ुद को।
सहारे ढूढ़ने की आदत नही उनकी,
वो अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है।
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
मत करना इश्क़ बहुत झमेले है,
हसते तो साथ में है मगर रोते अकेले है।
जाने कितने लोग मिले हैं इस दुनिया के मेले में,
याद तुम्हारी ही आती है अक्सर बैठ अकेले में।
मज़हबी बहस मैने की ही नहीं,
फालतु अक्ल मुझ में है ही नहीं।
कभी ऐसा हुआ है कि रात में अकेले लेट कर अपनी,
ज़िन्दगी के बारे में सोच रहे हो और रोना आ गया हो।
अकेले रहने में और अकेले होने में,
तड़पने तक का फर्क होता है।
Shayari on Akelapan
वही मुझको अकेला छोड़ गया,
जो कभी मुझे दुआओ में मांगता था।
अकेले ही ठीक है अब
कोई धोखा तोड़ नहीं देता।
जमाने से कह दो जरा संभल कर रहें,
हम आवारा लोग हैं अक्सर अकेले रहा करते हैं।
मौत तू जवाब दे लोंगो की भीड़ में,
अकेली हु कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।
इश्क़ भूल कर भी मत करना बहुत झमेले है,
इश्क़ किया था हमने भी तभी आज अकेले है।
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
देकर आपकी आँखों में आँसू अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं।
Shayari Akelapan
वो ख़ुश हैं अपनों में हम भी अकेले ख़ुश हैं,
वादे पर क़ायम रहना कोई हम से सीखिए।
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ
मैं अकेला सच को लेकर शाम तक बैठा रहा
अकेले में बहे आँसू सबूत थे कि शख्स दिल के करीब था,
जो मिलके भी ना मिल सका वही तो मेरा महबूब था।
मैंने तमाम बुरे लम्हात अकेले गुजारे,
मैं किसी का शुक्र गुजार नहीं हूँ।
इस दुनिया में हर वो शक्स अकेला है,
जिसने किसी को दिल से चाहा।
एक आदत सी है सब कुछ ठीक है कहने,
की पर बेकार है ये आदत सब अकेले सहेने की।
अकेले है कोई गम नहीं,
जहां इज्जत नहीं वहां हम नही।
छोड़कर गए अपनो को कब तक अपना समझूं,
ऐ जिंदगी- तू अकेले क्यू नही गुजरती।
Sad Akelapan Shayari
अकेले में उनसे दिल की क्या बात हो गई,
लोगो केे मन में फिर शक की शुरूआत हो गई।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नही होते।
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं ।
बहुत शोक था दूसरो को खुश रखने का,
होश तब आया जब में खुद अकेला आया।
अकेले पन को इतना अकेला बनाया मैंने,
अपना किस्सा खुद अपने आप को सुनाया मैंने।
रातों में खूब बातें होतीं हैं खुद से,
कौन कहता है अकेला हूँ मैं।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
तमाम उम्र अकेले में तुझ से बातें कीं
तमाम उम्र तेरे रू-ब-रू ख़मोश रहे।
Akelapan Shayari in Hindi
मंजिल भी उसकी थी रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था बाकि सारा काफिला भी उसका था।
वही मुझको अकेला कर गयी,
जो कभी दुआओ में मांगती थी।
सुना है दिल से याद करो तो खुदा भी आ जाता है,
हमने तो तुम्हें सांसो मैं बसाया फिर भी अकेले हैं।
ख़त्म कुछ देर को दुनिया का झमेला कर दे,
ख़ुद के अन्दर से गुज़रना है अकेला कर दे।
अकेले आये थे अकेले ही जाएंगे यहां जो,
हमारा है उसका दिल से साथ निभाएंगे।
वही आंगन वही खिड़की वही दर याद आता है,
अकेला जब भी होता हूँ मुझे घर याद आता है।
शमा पर जो कुर्बान हो जाये मैं वो परवाना हूँ,
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले होगें,
तेरी रूह का तो मैं बस अकेला ही दीवाना हूं।
रंजीश ही सही मेरा दिल दुखाने को आ,
मुझे एक बार फिर से अकेला छोड़ जाने को आ।
Akelapan Shayari
अकेली रात बोलती बहुत है लेकिन सुन,
वहीं सकता है जो मेरी तरह तनहा हो।
फिर वही पल वही लम्हे फिर वही दौर है,
फिर वही हम अकेले फिर उनके साथ कोई ओर है।
मैं अकेले में बैठ जब भी तुमको याद करता हूं,
मुस्कुराना और रोना अब दोनों साथ करता हूं।
जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है।
मैंने तमाम बुरे लम्हात अकेले गुजारे,
मैं किसी का शुक्र गुजार नहीं हूँ।
इश्क मत करना यार बहुत झमेला है,
हस्ते साथ में है और रोते अकेले है।
अकेले खड़े होने का साहस रखो,
दुनियां ज्ञान देती है साथ नहीं।
यूं बस देखती रहोगी या कभी तो हाथों में हाथ दोगी,
यूं अकेले चलूंगा मैं कब तक दो कदम साथ तो दोगी
Akelapan Shayari 2 Lines in Hindi
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
टूटा हुआ मगर हारा नही हूं,
अकेला हु पर बेसहारा नही हूं।
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,
याद मेरी आये जब जुदाई में मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में,l।
दोहरे चरित्र में नहीं जी पाता हूँ,
इसलिए कई बार अकेला नजर आता हूँ।
अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद।
वक्त भी न जाने कैसी पहेली दे गया,
उलझने सौ और जां अकेली दे गया।
मैं खुश हूं कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू,
मोहब्बत तो उनको बहुत से लोगों से है।
अकेले हो कर तुम उदास होते हो,
कौन मनाता है जो नाराज़ होते हो।
अकेलापन शायरी
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
हम अकेले थे अकेले रह जाते हैं।
कुछ भी तो नहीं अब गंवाने को,
आंसु पोंछो बेबात रोते हो।
ये वक्त गुजर रहा है तुम भी कुछ पल चुरा लो,
कब तक अकेले रहोगे मेरी मानो किसी से तुम भी दिल लगा लो।
किसको दिखाएँ अपने दिल का दर्द,
चाहने वाले ही जख्म दे जाते हैं।
अकेली रात है मैं भी तन्हा हूं,
लेकिन खुश हूं वहीं मैं जहां हूं।
ये जिंदगी भी बड़ी बेदर्द है यारों अकेले,
कटती नहीं और वो हमसे पटती नहीं।
एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास वरना कौन अकेले में बैठ कर मुस्कुराता है।
अकेले खड़े मुस्कुराने लगे है,
उन्हें भी तो हम याद आने लगे है।
अकेलापन शायरी हिन्दी मे
देखना अकेले में होगी उनको हमारी कदर,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल लगाने के लिए।
इरादा था जी लूँगा तुझ से बिछड़ कर गुज़रता नहीं इक दिसम्बर अकेले,
तुम अकेले क्या इश्क़ करोगे आओ आधा-आधा कर लेते है।
शायरों का मशवरा है मोहब्बत के मैदान में न उतरो,
इश्क नाजुक मिजाज है बेहद अक्ल का बोझ सह नहीं सकता।
उनकी चाहत मे कुछ यूँ बंधे है कि साथ भी नही अकेले भी नही।
शाम इस दहलीज पे अकेले कब आती है,
तेरी यादें दबे पांव साथ चली आती हैं।
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा है,
बस हम अकेले तेरी रूह के दीवाने है।
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही।
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं।
Akelapan Shayari 2 Lines
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन,
मैं अगर झूठ न बोलूँ तो अकेला हो जाऊँ।
दुनिया के लिए नही खुद के लिए जिया करो,
अकेले ही चाय बनाकर कर पियो।
कोई हो तो आखिर क्यूं हो मुझ जैसा,
मैं अपने मिजाज़ की अकेली हूं।
अब तुमसे तुम्हारा ही प्यार पाने के लिए लड़े हम
इस से अच्छा तो भीड़ में अकेले खड़े हम
हमारे लिए भी कोई शायरी लिखता इश्क क्या है ये महसूस कराता
हम भी खो जाते उसके शायरी में मुस्करा देते अकेले में
किसी की मुहब्बत का अकेला वारिस होना
बड़े नसीब की बात है
भले ही भीड़ कितनी हो मेरे पास
तुम्हारे बिना आज भी अकेले ही है
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे चाँद ला कर दो,
मैं उसे एक अकेला आईना दे कर छोड़ आया हूँ।
काफी अकेला हूं मै लेकिन अकेला ही काफी हूं,
अगर धोखेबाज होता तो भीड़ होती वफादार हूँ इसलिए अकेला हूँ।
अकेले खुश हो तुम तो उदास हम भी नही
तुम्हारे ख्यालों की भीड़ लगी है मुझमें,
मैं अकेला होकर भी अकेला नहीं होता।
अकेले जीना सीख लिया है अब,
क्या पता कब कौन साथ छोड़ दे।
नाज है मुझे तेरी नफरतों का मै अकेला वारिस हूँ,
मोहब्बत तो तुम्हे शायद किसी औऱ से है।
तुझे अकेले पढूँ कोई हम-सबक न रहे,
मैं चाहता हूँ कि तुझ पर किसी का हक न रहे।
जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है।
पंसद आने लगे हैं कुछ लोगों को अल्फाज मेरे भी,
मतलब बरबाद अकेले हम ही नहीं हुए हैं मोहब्बत में।
हमारी मुहब्बत की अकेली वारिस हो तुम,
गुरुर करो अपनी इस ज़ायदाद पर।
मौत तू जवाब दे लोंगो की भीड़ में अकेली हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।
इन्हे भी पढे: