10 Most Expensive Things Adar Poonawalla Owns

Adar Poonawalla Most Expensive Things: सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया आज दुनियाँ की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। घोड़ो के अस्तबल से शुरू हुई है कंपनी आज वैक्सीन के बिजनेस में सबसे आगे है। इस कंपनी के मालिक अदर पूनावाला है। यह कंपनी दरअसल अदर के पिता और दादा ने शुरू की थी।

Adar Poonawalla Most Expensive Things
Adar Poonawalla Most Expensive Things

पहले उनकी कंपनी घोड़े का बिजनेस किया करती थी। लेकिन बाद में अदर के पिता साइरस पूनावाला को पता चला कि घोड़े की मदद से वैक्सीन बनाई जा सकती है। जो जनता को बीमारियों से लड़ने में मदद भी कर सकती है। इसीलिए उन्होंने अपने घोड़े बेचकर कुछ साइंटिस्ट हायर किया और कम दाम में वैक्सीन बनाना शुरू कर दी और फिर अपनी कंपनी का नाम रखा सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया रखा।

आज अदर पूनावाला इस कंपनी के सीईओ है। इस कंपनी की वैक्सीन आज भारत में हर दूसरा आदमी इस्तेमाल करता है। अब इतनी बड़ी कंपनी होगी तो सोचो इस कंपनी का सीईओ कितना ही अमीर होगा। तो बस इसी को देखते हुए आज की इस पोस्ट में हम सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला की की मोस्ट एक्सपेंसिव थिंग्स के बारे मे बात करने वाले है।

1. लंदन मे प्रॉपर्टी

अदर पूनावाला आज अपनी कंपनी से इतने अमीर हो चुके हैं कि उन्होंने लंदन की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीद ली है। 2023 में अदर ने लंदन में एक आलीशान मेंशन खरीदा है और यह लंदन की सबसे महंगी प्रॉपर्टी है। यह मेंशन 25000 स्क्वायर फीट पर बनाया गया है और इसका नाम है एवर कन्वे हाउस हैं। खबरों के अनुसार इस आलीशान मेंशन में 200 कमरे हैं और इसकी देखरेख के लिए 50 नौकर रख गए हैं और इतना ही नहीं इस मेंशन का इंटीरियर भी लंदन के सबसे बड़े इंटीरियर डिजाइनर ने डिजाइन किया है।

इस मेंशन में एक आलीशान सा गार्डन है और बड़ा सा स्टडी रूम है। जो इस घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इसके अलावा इस मेंशन में 50 लग्जरी बाथरूम स्विमिंग पूल और तीन किचन भी मौजूद है और इन सभी किचन में बहुत ही हाईली क्वालिफाइड शेफ काम करते हैं। अगर इस आलीशान और सबसे महंगी मेंशन की प्राइस के बारे में बात करे तो दोस्तों इस मेंशन को अदर पूनावाला ने पूरे 1441 करोड रुपए में खरीदा है।

2. भारत मे प्रॉपर्टी

अब बात करते हैं अदर पूनेवाला की दूसरी प्रॉपर्टी के बारे में जो की इंडिया में है और अदर उस प्रॉपर्टी में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। अदर पूनेवाला इस समय मुंबई प्रॉपर्टीज में से एक प्रॉपर्टी में रहते हैं। उनके घर का नाम है लिंक इन हाउस और इस घर को अदर के पिता साइरस पूनावाला ने खरीदा था। इस घर की कीमत 750 करोड रुपए हैं।

यह घर भी किसी महल से कम नहीं लगता। इस घर में भी कई सारे आलीशान रूम है जो बिल्कुल एक रॉयल लुक देते हैं और जब इसे साइरस पूनावाला ने खरीदा था तब उनके बेटे अदर पूनावाला का कहना था कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी के मालिक बनेंगे।

3. पुणे मे प्रॉपर्टी

इन दो आलीशान प्रॉपर्टीज के अलावा भी अदर के पास पुणे में एक और आलीशान प्रॉपर्टी है और वह उनका फैमिली हाउस है। खबरों के अनुसार इस घर में दुनिया की सबसे महंगी से महंगी पेंटिंग्स लगाई गई है जिनकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। इंटीरियर डिजाइन और आर्किटेक्चर भी बड़े-बड़े महरीन ने बनाया है जिन पर करोड़ों का खर्च किया गया है और 2024 के हिसाब से इस आलीशान घर की किमत हजार करोड़ रुपये है।

4.फार्म हाउस

दोस्तों अमीर आदमी हो और उसके पास फार्म हाउस ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अदर पूनावाला और उनकी वाइफ नताशा पूनावाला पुणे में एक आलीशान सा फार्म हाउस के भी मालिक है। इस फार्म हाउस में एक बहुत ही एलिगेंसी लाइब्रेरी बनाई गई है, जो सभी का ध्यान अपनी और खींच लेती है। इसके अलावा इसमें डायनिंग एरिया लाँन और कई सारे बेडरूम भी हैं। इस फार्म हाउस पर अदर के कई पसंदीदा घोड़े भी है जिनकी कीमत आज के दौर में करोड़ों में है। वर्ष 2024 के हिसाब से इस फार्म हाउस की वर्थ 400 करोड रुपए हैं।

5. एयरबस

अब एक एयरप्लेन को ऑफिस में कन्वर्ट करने का ख्याल तो एक अमीर आदमी ही कर सकता है। कोविड के टाइम पर अदर पूनावाला ने एक एयरप्लेन को ही अपनी ऑफिस में कन्वर्ट करवा दिया। इस एयरबस को इन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडिफाई करवाया है। इसमें आलीशान लाउंज है जो काफी इंटरेस्टिंग लुक देता है।

ऑफिस में काम कर के जब अदर थक जाते हैं तो फिर अपने बेडरूम में आराम करने के लिए चले जाते हैं। जिसमें दुनिया की सारी आराम वाली चीज मौजूद है। इतना ही नहीं इस एयरबस के फ्लोर पर भी काफी खर्च किया गया है। इसमें एक एलीवेटर भी लगाया गया है और खबरों के अनुसार अदर ने एयरबस पर 50 से 100 करोड़ तक का खर्च किया है।

6. प्राइवेट जेट

अदर के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है। इनके पास गल्फ स्ट्रीम G550 है जिसमें कई आलीशान लाउंज है। जिसमें बैठकर अदर अपनी मीटिंग्स भी करते हैं इसके अलावा इसमें एक बेडरूम, एक मिनी बार और बाथरूम जैसी सुख सुविधाएं मौजूद है। इस आलीशान जेट की वर्थ ढाई सौ करोड़ रुपये है।

7. कार

दोस्तों अमीर आदमी अपनी गाड़ियों को भी कस्टमाइज्ड करके ही बनवाता है और ऐसे करके उनकी गाड़ियों की कीमत भी काफी बढ़ जाती है। ऐसे ही अदर ने भी अपनी जरूरत के मुताबिक मर्सिडीज़ S350 खरीदी थी और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाया। खबरों के अनुसार इस कार की वर्थ 5 करोड रुपए है और इस कार की खास बात यह है कि इसके लुक को अदर ने चेंज करवा करवाया था।

अब अगर अदर की दूसरी महंगी गाड़ी के बारे मे तो अदर के पास रोल्स-रॉयस फैंटम कार है। यह कार उनको उनके परिवार के तरफ से गिफ्ट मिला था और इस कार की किमत 8 करोड़ रुपये है।

8. प्राइवेट यार्ड

अंत में बात करते हैं अदर पूनावाला के प्राइवेट यार्ड के बारे में जो यह अपनी मीटिंग्स और फैमिली गेट टूगेदर के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इस यार्ड को भी इन्होंने कस्टमाइज करके बनवाया है और इस यार्ड की सबसे खास बात इसका बार है जिस पर अदर ने 2 करोड़ तक का खर्च किया है और इसमें दुनिया की सबसे महंगी वाइन रखी गई है। इसमें दो बेडरूम भी बनाए गए हैं जो बिल्कुल कोजी फीलिंग देते हैं। खबरों के अनुसार इस यार्ड की वर्थ 12 से 17 करोड रुपए है।

तो दोस्तों यह पोस्ट देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक बिजनेसमैन अदर पूनावाला की खरीदी हुई मोस्ट एक्सपेंसिव थिंग्स के बारे मे है। हम उम्मीद करते है की आज की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इनमें सेआपको अदर की कौन सी चीज आपको सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट में जरूर बताइएगा।

यह भी पढे:

Leave a Comment