Aaj ka Suvichar: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Aaj ka Suvichar के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरुरी है,
क्योंकि चलना मां-बाप सीखा देते हैं लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता हैं।
हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है,
और जब तक हम हैं उम्मीद कायम है।
इस दुनिया में “सफल” होने का सबसे अच्छा तरीका है..
उस “सलाह” पर काम करना जो आप “दूसरों” को देते हैं।
अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना,
यह संकेत है कि आप का काम वाकई में बहादुरी से
भरा है अगर इसमें डर औररिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।
अगर ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो तो लोगों की,
बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।
उतार चढ़ाव के बाद भी यदि कोई आपका साथ न छोड़े,
तो उस व्यक्ति से कभी दूर मत होना,
ऐसे लोग विलुप्ति की कगार पर है और आप बहुत खुशकिस्मत है।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है।
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प” एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।
जवानी में इश्क होना लाजमी है पर वो इश्क किताब से हो जाए,
तो दिल टूटने पर जख्म नहीं कैरियर बनने का पुरस्कार मिलता है।
Aaj ka Suvichar
मंजिल भी जिद्दी है रास्ते भी जिद्दी है
अब देखना है आगे क्या होता है क्योंकि हौसले भी जिद्दी है।
बुरा वक्त कभी भी बता कर नहीं आता,
मगर कुछ सीखा समझा कर बहुत कुछ जाता हैं।
आजकल हाथ जोड़ना ही नहीं
बड़ो से बात करते समय मोबाइल ना चलाना
भी बहुत बड़ा सम्मान है।
लाइफ में कठिनाई आए तो उदास मत होना,
बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।
कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है
फिर भी अच्छे के लिए ही प्रयास करो क्योंकि यही एकमात्र खुश रहने का विकल्प है।
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
ये जो माँ की मोहब्बत होती हैं ना,
ये सब मोहब्बतों की “माँ” होती हैं।
कोई हमारा बुरा करना चाहता है,
तो ये उसके “कर्मों” में लिखा जाएगा ।
हम क्यो किसी का बुरा सोच कर अपना”कर्म” और “समय” दोनों खराब करें।
कभी किसी चीज का घमंड आ जाए
तो शमशान घाट का एक चक्कर लगा आना…
तुम से बेहतरीन लोग वहा राख बने पड़े हैं।
कोशिश करो कि दोगले लोगों से गहरा संबंध ना रखो क्योंकि,
ये नाराज होते हैं तो सीधा इज्जत पर वार करते है।
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
घर के अंदर जी भर के रो लो,
पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो
कडवा है पर सच है मर्द मांग ले तो जिस्म,
औरत खुद दे दे तो मोहब्बत
रिश्ता चाहे इस धरती पर कोई भी हो,
सबका सिर्फ एक ही पासवर्ड है भरोसा
जो लोग आपको अच्छे से जानते नही,
उनकी बाते दिल पर लेना बेवकूफी है।
एक स्त्री ने क्या खूब कहा है – मांग में सिंदूर
तो कोई भी भर देगा,
लेकिन हमसफ़र दिल के खालीपन को भरने वाला चाहिए!
कितना कमा लेते हो ये सब पूछते हैं
मगर कैसे कमाते हो यह कोई नही पूछता
खोने के बाद ही ख्याल आता है
कितना कीमती था समय,इंसान, और संबंध
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू इंसान है अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्योंकि जीवन संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
सिर्फ उतना ही विन्रम बनो जितना जरूरी हो,
वेवजह की विनम्रता दुसरो के अहम को बढ़ावा देती है।
शिक्षा आज का सुविचार
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है ,
इसका सीधा अर्थ है कि आप उनसे दो कदम आगे है।
अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नहीं करनी चाहिए,
“सूर्य” और “चद्रमा” के बीच कोई तुलना नहीं हैं,
जब जिसका वक़्त आता है तभी वो चमकता है।
बुरे वक्त की सबसे अच्छी
बात पता है क्या है ? वो भी बीत जाता है
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जब भी निकलती है तो सभी अंधकारों को मिटा देती है।
अकड़ और अभिमान एक मानसिक बिमारी है,
जिसका इलाज़ समय और कुदरत ज़रूर करता है।
हमेशा खुश रहा करो ये सोच कर की दुनिया मे,
हमशे भी ज्यादा परेशान ओर भी लोग है।
यदि आपको किसी एक से शिकायत है तो उससे बात कीजिये,
लेकिन अगर आपको अधिकतर लोगों से शिकायत है
तो खुद से बात कीजिये।
सफल जीवन के चार सुत्र मेहनत करे तो धन बने
सब्र करे तो काम मीठा बोले तो पहचान बने और इज्जत करे तो नाम।
वक्त बीतने के बाद अक्सर यह अहसास होता है..
जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था।
नम्रता से बात करना हर एक का आदर करना शुक्रिया अदा करना और माफी मॉगना,
ये गुण जिसके पास हैं वो सदा सबके करीब औऱ
सबके लिये खास है।
Aaj ka Vichar in Hindi
सफल जीवन के चार सुत्र मेहनत करे तो धन बने
सब्र करे तो काम, मीठा बोले तो पहचान बने और इज्जत करे तो नाम।
खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दुसरो से करोगे तो और नये सवाल खड़े हो जायेंगे।
जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील और दूसरों की गलतियों का,
जज बन जाता है तो फैसले नही फासले हो जाते है..
गिरती होंगी वस्तुएं गुरुत्व के प्रभाव में इंसान तो
इर्ष्या और स्वार्थ में गिरते हैं।
अपनी अमीरी के चर्चे कभी किसी से ना करे क्योंकि,
आपके सुख से सूखी होने वाले इस दुनिया मे आपके माता-पिता के अतरिक्त कोई तीसरा नही होगा।
सत्य को भी प्रचार चाहिए अन्यथा
वह मिथ्या मान लिया जाता है।
आत्मविश्वास कई प्रकार का होता है,
धन का, बल का, ज्ञान का,
लेकिन मूर्खता का आत्मविश्वास सर्वोपरि होता है।
कुशल व्यवहार आपके जीवन का आईना है,
इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे.
आपकी चमक उतनी ही बढ़ जाएगी।
अपने अंदर के छोटे-छोटे कमियों को सुधार लीजिये,
क्योंकि एक छोटा सा छेद ही समुंद्री जहाज के डूबने का कारण बन जाता है।
हमारा ‘व्यवहार’ कई बार हमारे ‘ज्ञान’ से अधिक ‘अच्छा’ साबित होता है।
क्योंकि जीवन में जब ‘विषम’ परिस्थितियां आती हैं तब ज्ञान ‘हार’ सकता है परन्तु ‘व्यवहार’ से हमेशा
‘जीत’ होने की ‘संभावना’ रहती है।
आज का सुविचार स्कूल के लिए
उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर भी देखा है।
उतार चढ़ाव के बाद भी यदि कोई आपका साथ न छोड़े तो उस व्यक्ति से कभी दूर मत होना।
ऐसे लोग विलुप्ति की कगार पर है और आप बहुत खुशकिस्मत है।
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो
और कभी करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत,आयेगा तुम्हारा दौर कभी।
कुशल व्यवहार आपके जीवन का आईना है,
इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे.
आपकी चमक उतनी ही बढ़ जाएगी।
खुद मालिक बनने की कोशिश जरूर करना
क्योंकि आपका बॉस आपको अच्छी से अच्छी सैलरी देकर भी नौकर बना के रखेगा।
इन्सान बातें वहीं क्लियर करता है जहां उसे रिश्ता रखना हो,
वरना लोग तो कहते हैं अच्छा हुआ जान छूटी।
जो आने वाला है वह हमेशा गुजरे कल से बेहतर होगा,
यह सोच आपको कभी निराश नही होने देगी
जैसे दीये को जलने के लिए तेल के साथ बाती की आवश्यकता होती है,
ठीक वैसे ही मनुष्य को सफलता के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है।
आप चाहकर भी लोगो की अपने प्रति लोगो की धारणा नही बदल सकते,
इसलिए सुकून से अपनी ज़िन्दगी जियो और खुश रहो।
समझदार व्यक्ति अपनी समझदारी की वजह से चुप हो जाता है,
और मूर्ख को लगता है कि मेरे डर की वजह से चुप हो गया।
Aaj ka Suvichar
सब्र एक ऐसी सवारी है, जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती,
ना किसी के कदमों में ना किसी के नजरों में।
हमारा ‘व्यवहार’ कई बार हमारे ‘ज्ञान’ से अधिक ‘अच्छा’ साबित होता है।
क्योंकि जीवन में जब विषम’ परिस्थितियां आती हैं
तब ज्ञान ‘हार’ सकता है परन्तु ‘व्यवहार’ से हमेशा
‘जीत’ होने की ‘संभावना’ रहती है।
जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो नींद से हो या अहम से हो या फिर वहम से हो।
शिक्षा किसी घटिया प्राणी से भी मिले,
तो लेने में संकोच नही करना चाहिए।
जब पत्थर तोड के भगवान बन सकते हैं,
तो फिर लोग घमंड तोड कर इंसान क्यों नहीं बनते।
कुशल व्यवहार आपके जीवन का आईना है..
इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे आपकी चमक उतनी ही बढ़ जाएगी।
डूबकर मेहनत करो आज अपने सपनों के लिए,
कल जब उभरोगे सबसे अलग ही निखरोगे।
कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है
फिर भी अच्छे के लिए ही प्रयास करो क्योंकि
यही एकमात्र खुश रहने का विकल्प है।
ज़रूरी नहीं हर बार आपके शब्दों को सही समझा जाए,
इसलिए कभी कभी चुप रहना ज़्यादा बेहतर होता है।
शुरुआत तो सभी अच्छी करते हैं,
मसला तो सारा आखिर तक अच्छे बने रहने का हैं।
आज का विचार सुप्रभात
अपने शब्दों को निर्मल और पवित्र रखें
क्योंकि संभव है कल इन्हें आपको वापिस लेना पड़े।
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं,
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा
जो अपने पहले कभी नहीं किया।
अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है,
अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।
अगर बीता हुआ वक़्त आपको परेशान कर रहा है,
तो यही समय हैउसे श्रधांजलि देने का।
आपका कार्य जितना अच्छा होगा,
उतना पहले असंभव ही नजर आएगा।
अपनी अंतरात्मा को छोड़कर किसी के आगे मस्तक मत झुकाओ,
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही विद्यमान है इसका अनुभव करो।
कोई इतना अमीर नही की अपना पुराना वक़्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नही की अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।
किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो तो सहन कर लो क्योंकि,
मोती अगर कचरे में भी गिर जाए तो भी कीमती रहता है।
खुद पर भरोसा रखे अपनी क्षमताओं पर विश्वास करें,
बिना अपनी शक्तियों में एक विनम्र लेकिन उचित आत्मविश्वास के तुम सफल या प्रसन्न नहीं हो सकते।
अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना,
यह संकेत है कि आप का काम वाकई में बहादुरी से भरा है,
अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।
आज का सुविचार फोटो
दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा पूरी की गई,
जिन्होंने तब कोशिश की जब कोई उम्मीद नहीं थी।
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो,
बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो।
निंदा से घबराकर लक्ष्य को ना छोड़ें,
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है.
राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है.
बिना किसी अफसोस के अपने अतीत का सामना करो,
पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने वर्तमान को संभालो ।
नम्रता से बात करना हर एक का आदर करना शुक्रिया अदा करना और माफी मॉगना
ये गुण जिसके पास हैं वो सदा सबके करीब औऱ सबके लिये खास है।
जो व्यक्ति अपने समय का सम्मान करता है,
वो अपने जीवन के सारे लक्ष्य प्राप्त करता है।
जिंदगी कोई Pendrive नहीं, कि मनपसंद गानें बजाये जाये,
जिंदगी तो Radio जैसी हैnकब कौन सा गाना बज जाये पता ही नहीं चलता।
जिसने खर्च कम करने की बात सोची,
समझ लो उसने कमाने की अकल खो दी।
अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी,
और यह वहम भी नहीं होना चाहिए कि सबको मेरी जरूरत पड़ेगी।
हमारी Life हमारी सोच Depend करती है,
मान लिया तो मस्त है पर वरना कष्ट ही कष्ट है।
आज की ये पोस्ट Aaj ka Suvichar आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।
यह भी पढे: