नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल कपल शायरी ( Couple Shayari) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे,
मुझको ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे।
देखो जानी हम बड़े दिलचस्प लोग है,
आप हमारा नम्बर लिजिये हमसे बातें कीजिए।
हम भी जिद पर आ गए हैं उन्हें आजमाने की,
देखतें है बेरुखी मेरी वो कितना झेल पाते है।
घर के मसले फिर कौन हल करेगा,
अगर बड़े बेटे को इश्क हो गया तो।
हम गरीब लोग हैं किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे,
एक मुस्कुराहट थी वो भी बेवफा लोगों ने छिन ली।
बाहो में चाहे कोई भी आये महसूस,
वही होगा जो रूह में समाया होगा।
मैं कागज़ की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता।
सभी ज़ख़्मों के टाँके खुल गए हैं,
हमें हँसना बहुत महँगा पड़ा है।
Couple Shayari Hindi
शक नहीं अब पूरा यक़ीन है,
कोई किसी का नहीं होता है।
कौन कहता है मुझसे वफ़ा कीजिए,
आइए दिल लगाइए और तबाह कीजिए।
जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं।
इश्क तो था नहीं मोहतरमा को,
हां मगर बात रोज करती थी।
एक इतवार ही है जो रिश्तों को संभालता है,
बाकी दिन किश्तों को संभालने में खर्च हो जाते हैं।
जख्म मिलना भी लाज़मी था ,
नज़राने में गुलाब जो दे बैठे थे।
जो हमारा प्यार है उन्हे किसी और से प्यार है,
बस हार गये हम यह जानकार की जिससे उन्हे प्यार है वो हमारा यार है।
वो समझता है के मैं कुछ समझता नही,
नादान है वो समझता तो हूं लेकिन कहता नही।
Shayari for Couple
ये हौसला भी अब मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका तो मर के देखूंगा।
थे मर्ज ए मोहब्बत मैं मुबतला,
तबीब खुद आज मर्ज मैं मूबतला है।
मैं अकेलापन चुनता नहीं स्वीकार करता हूँ।
इश्क मैं हो गए फना अब बचा क्या है,
इरफान तू ही बता अब बचा किया है।
वो शर्मीली निगाहें वो फुर्सत की अंगड़ाई,
ऐ मोहब्बत आज मुझे तेरी याद बहुत आई।
चाहत के राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसके याद में परेशान बहुत हैं।
समझाया था ना छोड़ कर मत जा,
अब हालात पर तरस क्यों खाती हो।
मैं कुछ बेहतर ढूँढ़ रहा हूँ,
घर में हूँ घर ढूँढ़ रहा हूँ।
Cute Couple Shayari
मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।
तफसील अपनी मोहब्बत की कैसे बयान करता
बे इंतेहा मोहब्बत थी उससे भला कैसे इनकार करता।
बहुत ज़ालिम हो तुम भी मोहब्बत ऐसे करते हो,
जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो।
रोज़ सोचता हूं भूल जाऊँ तुझे,
फिर रोज़ ये बात भूल जाता हूँ।
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो हद अक्सर पार करके जाते हैं।
बहुत बुरे थे ना हम अब फरिश्ते मिल गए क्या।
उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती।
बस इतना ही कहना है कुछ लोगो से,
यहां मिल गए हो ऊपर मत मिलना।
Best Couple Shayari
आज भी तेरी याद सताती है पहले दुआ,
देते थे अब गाली अपने आप आ जाती है।
हद उसी के लिए पार करना जो तुम्हारे लिए बेहद हो।
आप का हम लिहाज करते है,
आप इस बात का लिहाज करे।
तेरे दुख तेरे ही रहेंगे,
चाहे तू इसको सुना या उसको सुना।
तूने जो दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना।
तुम्हें सुकून मिलेगा ज़रूर यह सुनकर,
तुम्हारे हाल से बेहतर हमारा हाल नही।
ग़म चोटें जख्मों पे फौलाद से ज्यादा क्या होगी,
माँ की दौलत दुनिया मे औलाद से ज्यादा क्या होगी।
सिर्फ मेरे चाहने से ही कहां मोहब्बत पूरी होगी,
थोड़ा ही सही पर कोशिश तो उसे भी करनी होगी।
True Love Couple Shayari
प्रेम पर बड़े बड़े लेख लिखने वाले लड़के,
अक्सर रत्ती भर प्रेम के लिए भी तरसे होते है।
काश इन गमों से मुझे निजात मिल जाए,
ज्यादा नही तिनका भर खुशी मिल जाए।
धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मोके की तलाश है।
तू शायर है तो मैं तेरा बाप हुं,
अल्फाज़ो से डसने वाला कोबरा साँप हूँ।
ध्यान से सुनना एक दिल की बात,
कौन नही देता इस दुनिया मे साथ।
ज़िन्दगी मजाक बन चुकी है
और मुझे बिल्कुल हँसी नही आ रही।
हर बार तेरे रूठने पर हाथ जोड़े हमने,
मगर जाने वाले तुझे इस बार दिल से ख़ुदा हाफ़िज़।
अभी तो हम बदले हैं सनम बदले तो अभी बाकी है।
हम निभाने में लगे थे,
वो बहाने बनाने में लगे थे।
Romantic Couple Shayari
क्या लिखे दिल की हकीकत आरजू बेहोश है,
खत पर आँसू गिरे और कलम खामोश है।
आह निकली है मेरी चांद तक जायेगी,
देखना तेरे तारों से मेरी दुवा आयेगी।
मेरी दास्तान-ए-हसरत वो सुना सुना के रोए,
मेरी आज़माने वाले मुझे आज़मा के रोए।
जितने के लिए जुनून होना चाहिए जो,
लड़ जाए आखरी सांस तक ऐसा खून होना चाहिए।
तेरे इश्क में मरना, था कौन सा मुश्किल,
तेरे हिज्र में जिंदा हैं ये कमाल किया ।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
मोहब्बत का परिंदा हूँ किसी से बैर नहीं रखता,
जब तक पड़ोसन नहीं आ जाती छत पर पैर नहीं रखता।
ख़ामोश रहना अहंकार नहीं होता,
चुप्पी से समझौता बेकार नहीं होता।
New Couple Shayari
सबसे यूं मिला जैसे दिल मैं कोई दर्द नही,
जख्म थे बेहिसाब और मरहम लगाने वाला कोई नही।
लफ्जो मैं जिसके मिठास है,
और कहते है किरदार में हम साफ है।
कुछ वक्त गुजारा तो पता चला,
दिल मैं उनके दाग है किरदार भी उनके नापाक है।
एक शक्श देखो कुछ यू बदल गया,
नाराज था मैं मनाने से वो मुकर गया।
मोहब्बत मैं दिल उसकी परेशान तो होगा,
वहा करेगा वो रोशन महफिल यहां दिल जला होगा।
सिर्फ शायरी पढने का रिश्ता ना रखो,
कभी खैरियत भी तो पूछ कर देखो।
किसी और से आंखें कैसे मिलाऊं,
तुमने तो अपने प्यार में अंधा बना दिया।
प्यार हम उम्र से हो ये ज़रूरी तो नहीं दोस्त,
प्यार तो हर उम्र को हम उम्र बना देता है दोस्त।
Love Couple Shayari
तुम ख़ुदा से मिलोगी तो क्या कहोगी,
मैं तो कह दूंगा की मैंने तो वफ़ा की थी।
खुद से भी मिल न सको इतने पास मत होना,
इश्क़ तो करना मगर देवदास मत होना।
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की,
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं।
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जायेगी,
कहाँ ना अच्छे लगते हो तो बस अच्छे लगते हो।
इतना भागा था एक शख्स के पीछे,
की पैरो से ज्यादा दिल थक गया था।
कबीरा कुंआ एक हैं पानी भरैं अनेक,
बर्तन में ही भेद है पानी सबमें एक।
कभी खुद को मेरी जगह रख,
तुझे तरस ना आये तो छोड़ देना।
मौत की बाहों में ही आराम है,
जिंदगी तो एक झूठे सौदे का नाम है।
Couple Shayari in Hindi
जिनकी शायरियो में होती है सिसकिया,
वो शायर नहीं किसी बेवफा के दीवाने होते है।
उसने इतना कह के फ़ोन रख दिया कि कोई आ गया है,
मैं आजतक समझ ना पाया घर में या जिंदगी में।
खाली सड़कें देख कर मन मे उठा सवाल है,
जो सड़कों पर ही बसते हैं उनका क्या हाल है।
आप से कोई तआरुफ़ तो नहीं है लेकिन,
आप को देख के कुछ याद सा आ जाता है।
इन्कार करते करते इकरार कर बेठे,
हम तो तुमसे एकतरफा प्यार कर बेठे।
किसी ने आना भी चाहा तो भगा दिया हमने,
बसा के तुमको दिल मे कर्फ्यू लगा दिया हमने।
आओ मिलकर गला घोंटे,
मैं मोहब्बत पकड़कर लाया हूं।
ताउम्र की सारी ग़ज़लें इक इंसान पे वारेंगे,
बूढ़े होकर धीमें लहजे में तेरा नाम पुकारेंगे।
Couple Shayari
क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे और किसी काम के ना रहे।
अपनी गलतियों को धन्यवाद देना,
क्योंकि आपने सबसे ज्यादा उन्हीं से सीखा है।
तुम मेरी फिक्र ना किया करो साहिब अब,
व्यस्त तुम हो तो खाली हम भी नहीं होते।
न जाने कोनसे तकाज़े पे तुलते है रिश्ते,
हमें हर जतन पे नाकामी हासिल हुई है।
मुद्दा यह नहीं है कि नींबू महंगा है,
दर्द यह है कि बुंद-बुंद मे खट्टा है।
इतना मजबूर न कर बात बनाने लग जाएं,
हम तेरे सर की कसम झूठ ही खाने लग जाएं।
ये ना सोच की तुझसे मोहब्बत की गुजरिश करेंगे हम,
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी दिल से ही करते है।
जब तक लोगो को तुझसे काम है,
तब तक उनकी जुबान पे तेरा नाम है।
Couple Shayari Image
बेक़दर होकर भी हम उनकी क़दर करते हैं,
हम ही जानते हैं हम कितना सब्र करते हैं।
इंसान की पहचान उसके कर्म से है,
फिर फर्क नहीं पड़ता वो कोन से धर्म से है।
मुहब्बत जीत जाएगी अगर तुम मान जाओ तो,
मेरे दिल मैं तुम ही तुम हो अगर तुम जान जाओ तो।
गलत फ़हमियों से भी ख़त्म हो जाते है रिश्ते,
हमेशा कसूर गलतियों का नहीं होता।
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता।
जहां हो जैस हो वैसे ही रहना तुम,
तुम्हें पाना जरुरी नहीं तुम्हारा होना ही काफी है।
फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था,
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था।
इन्हे भी पढे: