Small Business Ideas in Hindi: आज के इस पोस्ट मे हम आपके लिए 7 ऐसे रेंटल बिजनेस आइडिया लेकर आए है जिसमे आप कम निवेश करके लाखो मे पैसे कमा सकते है। इसमे आप अपनी कुछ चीजों को रेंट पर लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास 20 हजार से लेकर ₹1 लाख तक का निवेश होगा और पूरी ज़िंदगी कमाई आती रहेगी।
1. पार्टी मे सजावट का समान
दोस्तों आजकल हमारे आसपास में कहीं ना कहीं पार्टी चलती रहती है। रोजाना कहीं न कहीं शादी, सालगिरह और बर्थडे की पार्टी होती रहती है। रोज किसी न किसी का बर्थडे रहता है। जो लोग किसी भी पार्टी का आयोजन करते हैं उनका यही मन मे होता है की जो भी मेहमान आए वो पार्टी का लुत्फ उठा सके और वो पार्टी उनके लिए यादगार हो जाए। इसके लिए वह अच्छा खासा पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार होते हैं। ऐसे मे आप अलग-अलग थीम में डेकोरेट करने के लिए जिन सामान की जरूरत पड़ती है उनको खरीद कर उसे भाड़े पर देकर पैसे कमा सकते हैं।
अपने आसपास ढूंढिए की आपके आसपास के लोकेशन में कौन सी कौन सी थीम ज्यादा चल सकती है। फिर उस थीम का सामान खरीदिए और उसको रेंट पर देकर अपनी कमाई शुरू करिए। आप शुरुआत में एक या दो थीम से भी शुरू कर सकते हैं और उसके बाद धीरे धीरे इसको बढ़ा सकते हैं।
2. एयर कंडीशनर (एसी) रेंटल सर्विस
आजकल जो लोग रेंट पर रहते हैं वह लोग एसी को भी रेंट पर लेना पसंद करते हैं। क्योकि जो लोग शहरो मे किराए के मकान मे रहते है उनका एग्रीमेंट 11 महीने का होता है। ऐसे मे अगर कोई नया एसी लेता है तो उसको इन्स्टाल कराने का पैसा लगता है। बाद मे जब उसको मकान बदलना होगा तो उसको फिर से एक मकान से निकलवा कर दूसरे मकान मे लगवाने के लिए फिर कुछ पैसे देना पड़ेगा। ऐसे मे अगर उसको बार बार मकान बदलना पड़ा तो उसको एसी को निकलवाने और लगवाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। इसीलिए बहुत सारे लोग एसी को खरीदते नहीं हैं बल्कि उसको रेंट पर लेना पसंद करते हैं।
ऐसे मे अगर आपके पास कुछ पैसे निवेश करने के लिए हा तो आप कुछ एसी खरीद सकते हैं और उनको रेंट पर दे सकते हैं। आपको नया एसी खरीदने की भी जरूरत नहीं है। आप OLX से कुछ पुरानी एसी को खरीद कर उसको रेंट पर देकर पैसे कमा सकते है।इसमे आपको सस्ते से सस्ते एसी को ढूँढना होगा तभी आप मुनाफा मे रहेंगे।
इस बिजनेस से पैसे कमाने के लिए अगर आप सीधे मार्केट में उतर जाएंगे तो शायद आप पैसे नहीं कमा पाएंगे। आपके पास एक ऐसा इंसान होना चाहिए जिसको एसी रिपेयरिंग, एसी सर्विसिंग का काम आता हो। क्योंकि जब भी आप एसी रेंट पर देंगे तो आपके पास टेक्निसियन होना चाहिए जो जाकर एसी को फिट करे और फिर बाद मे वहाँ से उसको निकाल क वापस लाये।
3. कपड़ों का रेंटल सर्विस
शादी, पार्टी में या किसी अवसर पर हम जो कपड़े पहने जाते है उसकी कीमत थोड़ी महंगी होती है। महंगे कपड़ों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उनको हम पूरी जीवन में एक या दो बार ही पहनते है। उसके बाद कभी काम मे नहीं आते है।अगर किसी के घर मे शादी है और उसने शेरवानी खरीद ली तो वह शेरवानी को केवल एक बार पहनता है उसके बाद हमेशा के लिए आलमारी मे पड़ी रहती है।
ऐसे मे कुछ लोग शादी के कपड़ो को किराए पर लेना ज्यादा पसंद करते है। इससे पैसो की काफी बचत हो जाती है। ऐसे मे आप ऐसे कपड़ो का रेंटल सर्विस शुरू कर सकते है और उनकी मदद कर सकते हैं। आप एक छोटी सी दुकान खोलकर भी उससे शुरू कर सकते है। इसके लिए आप दुकान से शादियों मे पहनने वाले कपड़े खरीद सकते है और उनको किराए पर देने का काम शुरू कर सकते है।
आपको दुकानों से सस्ते कपड़े खरीदने चाहिए क्योंकि उसमें रिकवरी होने के चांसेस बहुत कम हो जाएंगे और मुनाफा भी अधिक हो। आपको एक बात ध्यान मे रखना चाहिए जब भी आप किसी को कपड़ा किराया पर दें उनसे डिपॉज़िट जरूर ले लें और जब वो कपड़े वापस करें तो उनका किराया काट कर बाकी का पैसा वापस कर दे।
4. बेबी प्रोडक्ट रेंटल सर्विस
आप बेबी प्रोडक्ट को भी किराए पर देकर पैसा कमा सकते है। हमारे आसपास में कहीं ना कहीं कोई ना कोई बच्चा तो पैदा होते ही रहते हैं। बच्चों के साथ सबसे अलग चीज यह होती है की वो समय के साथ बढ़ते रहते हैं और उनके इस्तेमाल की चीजे कुछ महीनो बाद बेकार हो जाती है। ऐसे मे आप बेबी प्रोडक्ट जैसे झूला, वॉकर को रेंट पर देने का काम कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर भी काम कर सकते हैं। आपने देखा होगा की कई इलेक्ट्रिक बाइक, कार आती है जिनकी कीमत बाज़ार मे काफी अधिक होती है। बहुत से मां-बाप इनको अफोर्ड भी नहीं कर पाते हैं तो और इनको रेंट पर लेना पसंद करते हैं।
ये बिजनेस शहरो मे काफी लोकप्रिय है। आप भी ऐसे रेंटल सर्विस को शुरू करके उनकी मदद कर सकते और काफी पैसे कमा सकते है। आपको किसी भी बेबी प्रोडक्ट को देने से पहले उनसे डिपॉज़िट ले लेना होता है। अगर वापस करते समय कोई भी बेबी प्रोडक्ट टूटा होता है तो आप डिपॉज़िट मे से काट कर वापस कर सकते हैं।
5. कैमरा रेंटल सर्विस
आजकल हर दूसरा इंसान इनफ्लुएंसर बनना चाहते हैं और इंस्टाग्राम। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना चाहते हैं। सारी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट और सर्विस के प्रमोशन के वीडियो की जरूरत पड़ती है। ज़्यादातर लोग तो मोबाइल से वीडियो बना लेते हैं लेकिन जब उनको क्वालिटी वीडियो बनाना होता तो उनको मोबाइलआ DSLR की जरूरत पड़ती है। ऐसे मे आप उनको DSLR रेंट पर देकर उससे पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप के मन मे सवाल आता है क्या सच में कोई कैमरा रेंट पर लेता है? तो आपको ये बता देते है की जितने भी फिल्में, वेब सीरीज और सीरियल शूट होती है उनमें जिन कैमरे का इस्तेमाल होता वह रेंट पर दिया होता है। उन कमरों की कीमत काफी ज्यादा होती है तो प्रोड्यूसर उससे खरीदने के बजाय कम कीमत मे रेंट पर ले लेते है।
अगर आप कैमरा रेंटल सर्विस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको OLX और फेसबुक मार्केट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके अलावा जो लोग फिल्म इंस्टीट्यूट मे कमरे से रिलेटेड पढ़ाई कर रहे हैं, उनको शॉर्ट फिल्म के लिए कैमरा ऑफर कर सकते है। आजकल युवाओं को फोटो इंस्टाग्राम, फेसबूक पर अपलोड करने का शौक चढ़ा हुआ है तो आप उनको भी कैमरा रेंट पर देकर पैसा कमा सकते है।
6. फर्नीचर रेंटल सर्विस
शहरो मे फर्नीचर का बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रही है क्योंकि शहरो मे ज़्यादातर लोग किराए के मकान मे रहते है। शहरो के 11 महीने का एग्रीमेंट होता है और उसके बाद बदलना होता है। ऐसे मे उनकी ये टेंशन होती है की अगर बहुत सारा सामान खरीद लिया तो हर बार उनको ढोना पड़ेगा इसलिए वह फर्नीचर और ढेर सारा समान रेंट पर ले लेते हैं। ऐसे मे आप फर्नीचर को खरीद कर उसको भी रेंट पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको नया फर्नीचर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप पुराना फर्नीचर खरीद कर उसमे थोड़ा सा सुधार करवा कर उसको रेंट पर लगा सकते है।
इस बिजनेस को आप आसानी से एक से डेढ़ लाख रुपए के अंदर शुरू कर सकते हैं। आपको रेंट पर देने के लिए आपको वही फर्नीचर खरीदना चाहिए जो अच्छी क्वालिटी का हो और अच्छी कंडिशन मे होनी चाहिए। आप इस बीजनेस को शुरू करके महीने का लाखो तक आसानी से कमा सकते है।
7. एम्टी स्पेस रेंटल सर्विस
अगर आपके पास कोई खाली जगह भी है तो आप उसको रेंट पर लगाकर पैसे कमा सकते है।आपके दिमाग मे ये सवाल आ रहा होगा की खाली जगह को हम रेंट पर कैसे लगा सकते हैं? हमारे पास तो खाली जगह है ही नहीं? इसके लिए सबसे पहले तो आप अपने आसपास में ऐसी जगह देखिये जहां से कोई हाईवे गुजरता है या फिर कोई रोड गुजरती है। अगर उसके आसपास में कोई प्रॉपर्टी, बिल्डिंग या रूम खाली है तो उसको आप रेंट पर ले सकते हो। उसके बाद में वहां पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ साथ कोई खाली जमीन किराए पर लेकर उसको लोगो पर किराए पर देकर पैसा कमा सकते है।
लेकिन एक चीज ध्यान मे रहे अगर आपको आपके आसपास में ऐसी कोई जगह है तो आपको लंबे समय के लिए एग्रीमेंट करना है। कहीं ऐसा ना हो कि आप 11 महीने का एग्रीमेंट करें और विज्ञापन के लिए खूब मेहनत करें और जब पैसा कमाने लग जाएँ तो उसका मालिक खाली करने को न बोलने लग जाए।
दोस्तो, हम उम्मीद करते है की आज की ये पोस्ट Small Business Ideas in Hindi आपको जरूर पसंद आयी होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेन्ट करके जरूर बताइये।
यह भी पढे :