Suprabhat Suvichar: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Suprabhat Suvichar के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है।
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते है,
एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव, जिसको ज्यादा खुराक दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।
तक़दीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देने में।
क्यों बनू मैं किसी और के जैसा,
ज़माने में जब कोई मुझ सा नहीं।
गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता।
उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं।
जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,
जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते।
जीवन में अहंकार की बीमारी शराब जैसी होती है साहब,
खुद को छोडकर सबको पता चलता है की इसको चढ़ गयी है।
जो दुसरों को इज्जत देता है असल में वो खुद इज्जतदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरों को वहीं दे पता है जो उसके पास होता है।
सुप्रभात सुविचार
जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते,
वहीं आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते हैं।
बस सिर्फ हँसते रहिये, दुनिया वाले सोचते ही रहेंगे की इसको ऐसा कौन-सा सुख मिल गया है।
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन, उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी सा होना चाहिए .
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती,
इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए।
तुम्हारी जिंदगी में होने वाली हर चीज़ के जिम्मेदार तुम हो,
इस बात को जितनी जल्दी मान लोगे जिंदगी उतनी बेहतर हो जाएगी।
जो सब्र के साथ इंतज़ार करना जानते हैं उनके पास हर चीज़ किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है .
गलत लोग सभी के जीवन में आते है,
लेकिन सिख हमेशा सही देकर जाते है।
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है।
जो चीज आपको CHALLENGE करती है, वही चीज आपको CHANGE करती है।
दुनिया का सबसे Powerful Motivation है, किसी खास के द्वारा किया गया Rejection
Suprabhat Suvichar in Hindi
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।
Success की सबसे खास बात है की वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।
अपने दर्द को अपना Motivation बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है Successful होने से।
मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।
अगर आप failure को attention नही देंगे,
तो आपको कभी भी success नही मिलेगी।
तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिसपर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है।
लोग आपको नही आपके Success और पैसे को Respect देते हैं,
इसलिए अपने आप को निखारने में अपना सारा टाइम लगा दो।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
समय के साथ बदल जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नही।
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
Good Morning Suvichar In Hindi
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।
जिंदगी में याद रखना कामयाबी कागजों में नहीं,
इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है।
किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है,
जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं।
जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।
जिस काम में काम करने की हद पार ना हो,
फिर वो काम किसी काम का नही।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नही उन्हे भी कर के दिखाना है।
तुम सिर्फ अपने आप से मत हारना,
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।
कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो तो इतना, हौंसला ज़रूर रखना कि दिन बुरा था जिंदगी नही।
गुड मॉर्निंग सुविचार
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।
गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दिखता।
उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं .
डरोगे तो लोग और भी डराएंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी सर झुकाएंगे
उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,बस धड़कनों में नशा
जिंदगी जीने का होना चाहिए।
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही।
जागो हर नीद से हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।
बुझी शमा भी जल सकती है तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
Suprabhat Suvichar
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें,
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
अगर ये हमें डुबाती है तो तैरना भी यही सिखाती है,
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।
अपने जीवन में कभी भी ना किसी को आनंद में वचन दे,
ना क्रोध में उत्तर दे और ना ही दुख में कभी निर्णय ले।
केवल परिवार ही होता है जो सबके ठुकराने के बाद भी हमें अपनाता है।
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें,
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।
गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता।
उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं .
Good Morning Quotes In Hindi
डरोगे तो लोग और भी डराएंगे हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी सर झुकाएंगे।
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही।
जागो हर नीद से हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
क्यों बनू मैं किसी और के जैसा,
ज़माने में जब कोई मुझ सा नहीं।
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको,
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि,
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग,
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब,
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं।
Suprabhat Suvichar for Whatsapp
किस्मत तो पल-पल बदलती है,
लेकिन मेहनत एक ऐसी चीज है,
जो हर पल आपके साथ रहती है।
आज के समय की यही सच्चाई है,
जरूरत तय करती है कि लहजा
कितनी देर तक मीठा रखना है।
सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करिए,
बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए।
अगर ये हमें डुबाती है तो तैरना भी यही सिखाती है
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता करें किस मंजिल को जाता है,
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो रास्ते की परवाह ना करें।
हर इंसान के साथ इतनी खूबसूरती से रिश्ता निभाओ,
की लोग आपको खोने से डरे आप लोगों को खोने से नहीं।
सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बूंद के समान होता है,
कितना भी असत्य का पानी डाले वह हमेशा ऊपर ही तैरता रहता है।
Suprabhat Suvichar Images
महंगी घड़ी ख़रीद कर लाए हो दुकान से,
वक़्त से क्या कोई शिकायत नहीं रही?
कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो तो इतना, हौंसला ज़रूर रखना कि दिन बुरा था जिंदगी नही।
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए,
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही।
दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय उनकी तारीफ, करना सीखें, आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।
परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है।
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है,
क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता।
नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।
Suprabhat Suvichar for Friend
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें,
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता करें किस मंजिल को जाता है,
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो रास्ते की परवाह ना करें।
हर इंसान के साथ इतनी खूबसूरती से रिश्ता निभाओ,
की लोग आपको खोने से डरे आप लोगों को खोने से नहीं।
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
सो गए तो फिर उन ख्वाबों का क्या होगा?
जो दुनिया को देने हैं उन जवाबों का क्या होगा।
हानि लाभ तो चलता रहेगा हौसला,
और खुद पे भरोसा कम मत होने देना।
खामोशी से की गई मेहनत एक दिन जरूर शोर मचाती है।
कद्र न करने वालो को ज़िंदगी से निकाल देना ही बेहतर है।
इम्तेहान तेरे खत्म नहीं होंगे,
मेहनत कर ये वक्त अभी नहीं रुकेगा।
किताबों से दोस्ती कर वो
तुझे एक दिन बड़ी पार्टी देगी।
सुप्रभात सुविचार
Pen एक ऐसा हथियार है जिससे तू
अपनी सारी ख्वाहिश पूरी कर सकता है।
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
आज की ये पोस्ट Suprabhat Suvichar आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।
यह भी पढे: