नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Shayari for Beautiful Girl है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जाने क्या असर कर गयीं तेरी बातें,
वर्ना इस तरह कभी याद किसी की आयी न थी।
मोहब्बत अब नहीं रही जमाने में,
अब लोग इश़्क नहीं मज़ाक किया करते हैं।
काफी है तेरा अहसास ही जीने के लिये,
रूबरू होने की इतनी ख्वाहिश भी नहीं।
चलो समेट लेते हैं आज फिर अपने ग़म को,
कोई बड़े दिल से अलविदा कह गया है हमको।
अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फीस अदा नही होती।
एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था,
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है।
दर्द तो मौजूद है दिल में दवा हो या न हो,
बंदगी हालत से ज़ाहिर है ख़ुदा हो या न हो।
Best Shayari for Beautiful Girl
मुस्कुराने पे शुरू हो और रुलाने पे खत्म हो जाये,
ये वही जुल्म है जिसे लोग महोब्बत कहते है।
हम भी पागल थे कभी इश्क़ में तेरे लेकिन अब,
तेरे चाहने वालों पे हँसी आती है।
मकसद तो दिल के सुकून का ही था,
कोई मंदिर चला गया कोई मधुशाला।
महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,
उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है।
बडी देर कर दी मेरा दिल तोडने में,
न जाने कितने शायर आगे चले गये ।
कुछ इस तरह फ़कीर नें जिन्दगी की मिसाल दी,
मुठ्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।
जिम्मेदारियां क्या होती है साहब,
हम मिडिल क्लास वालो से पूछिए।
कौन रोयेगा हमारी खातिर मेरे यार,
हम तो वो है जो खुद पर भी हंस लेते हैं ।
Beautiful Shayari for Beautiful Girl
महफ़िल में गले लग के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत मत समझ लेना।
सोया नही पूरी रात मैं,
सोच रहा था ये रात गुजारूं कैसे।
मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।
क्यूँ न तुम ठण्ड बन जाओ,
कितना भी बचाऊँ खुद को तुम लग ही जाओ।
बाँधकर ज़ुबान मेरी कह रहा था वो ज़ालिम,
अब तुम्हे इजाज़त है हाल-ए-दिल सुनाने की।
चारों तरफ तन्हाई और अंधेरा है,
कुछ ऐसी हालत में कमरा मेरा है।
ना होने का एहसास सबको है,
मौजूदगी की खबर किसी को नहीं।
ढूँढ लिया है खुद में ही सुकून,
ये ख्वाहिशें तो खत्म होने से रहीं।
Flirting Shayari for Beautiful Girl in Hindi
वो जिनको नींद नही आती उन्हें ही मालूम होता हैं,
सुबह आने मे कितने जमाने लगते हैं।
दुआ कहूं अर्जी कहूं या ख़्वाहिश कहूं इसे,
रब साँसे उतनी ही दे जितना साथ तुम्हारा दे।
मंजिल का नाराज होना जायज था,
तुम भी तो अनजान राहों से दिल लगा बैठे थे।
तेरे होंठो से गर इक काम लेना हो,
तेरे होंठो से हम बस इक दुआ लेंगे।
जब आपको किसी के सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत होगी ,
तब आपके पास कोई नही होगा।
जो जले थे हमारे लिए बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिए
आज तो नही पर
एक दिन एहसास जरूर होगा।
की तैयारी करो रोने की तुम भी !
मेरे सहने का अंतिम दौर हैं ये ।।
चखे हैं जाने कितने जायके महंगे मगर ऐ माँ,
तेरी चुल्हे की रोटी सारे पकवानो पे भारी है।
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर।
Shayari for Girls Beauty
लोग कहते हैं समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं,
मैं अरसे से खामोश हूं और वो बरसों से बेख़बर हैं।
जाने वाले कभी वापस वापस आते और,
आने वाले कभी छोड़ कर नही जाते है।
कितना अजीब है उनका अंदाज़ -ए- मुहब्बत
रोज़ रुलाकर कहते हैं अपना ख्याल रखना।
आधे से कुछ ज्यादा है – पूरे से कुछ कम,
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क़, कुछ हम।
परछाइयों के अंधेरे से डरें नहीं ये तो संकेत दे,
रही हैं कि उजाला यहीं कहीं आसपास ही है।
इश्क़ उन्हें ही गुनाह लगता है,
जिनके इरादों में मिलावट होता है।
शहर भर में मजदूर जैसा कोई दर-बदर न था,
जिसने सबका घर बनाया उसका कोई घर न था।
यू ही नहीं खड़ी हूँ बेकरार सी दरवाजे पर,
वादा किया था उसने इस गली से गुजरने का।
नींद आए तो सो जाया करो,
रात में जागने से मोहब्बत नहीं मिलती।
Beautiful Shayari for Girl
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हैं हम,
पर मां जैसा चाहने वाला जमाने में कोई नहीं है।
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे खुदा।
हर मुलाक़ात पे महसूस यही होता है,
मुझ से कुछ जेसे नजर पूछ रही हो जैसे।
अगर वो समझ जाये – उनसे मेरी मोह्हबत,
यक़ीन मानो – उन्हें खुद से इश्क़ हो जाये।
यह दुनिया एक लम्हे मे तुम्हे बर्बाद कर देगी,
मोहब्बत मिल भी जाए तो उसे मशहूर न करना।
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी कर ली तो उन्होंने शौक बदल दिया।
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है।
तलाश सिर्फ सुकून की होती है,
नाम रिश्ते का चाहे जो भी हो।
शर्तों में कब बांधा है तुम्हें,
ये तो उम्मीदों के धागे हैं।
राख से भी आएगी ख़ुशबू मोहब्बत की,
मेरे ख़त तुम सरेआम जलाया ना करो।
Shayari for Beautiful Girl in Hindi
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे हैं न,
पढ़ना कभी गौर से चीख़ते कमाल हैं।
जो जले थे हमारे लिए बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिए।
बेहतर ही हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जी रिश्तों में आप टूट रहे हो।
हमे खबर है तुम्हारे बेखबर होने की,
फिर भी तुमसे खबर पूछते है ।
देख लेते अगर ज़मीन का हाल आसमां टूट कर बिखर जाते,
चल दिये कैसे अच्छे अच्छे लोग,ज़िंदा होते तो हम भी मर जाते।
तुम हमसे पहले कैसे सो सकती हो,
पता है न मुझे नींद नही आती अकेले रातों में।
ज़िंदगी भर ग़म बनकर आखों में रहो,
खुशी का एक आंसू बनकर गिर जाना गवारा नही।
बस वो मुस्कुराहट ही कही खो गई है,
बाकी तो मै भी बहुत खुश हू आजकल।
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
चांदनी रात में तनहा बैठे हो सफ़क कोई बात है क्या,
नींद नही आ रही या तुम ख्वाबों से डरते हो क्या।
कब तक रखे हम किसी को अपने ख्यालों में,
अब किसी के ख़यालो में आने को जी चाहता है।
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो,
हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली।
लेट Reply आपको तब मिलता हैं जब,
आपकी Importance खत्म हो जाती हैं।
जीवन में सबसे ज्यादा दुख,
बीता हुआ सुख देता है।
तेरा नाराज़ होना भी ठीक ही हैं,
मैं अब खुद से भी कहा खुश हू।
समंदर को ढूंढती है नदी न जाने क्यों,
पानी को पानी की ये न जाने कैसी प्यास है।
Tareef Shayari for Beautiful Girl
बाहर से मरे तो दुनिया दफना भी दे,
अंदर से जो मर जाए कोई तब क्या रस्म की जाए।
जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।
मैं बोलता हूं तो इल्ज़ाम है बग़ावत का,
मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है।
मेरी बत्तमीजी तो जग जाहिर हैं लेकिन,
शरीफो के शराफत के निशा क्यों नही मिलते।
जब जिम्मेदारियों ने थामी उंगली हमारी,
तब मुहब्बत को कंधे से उतार दिया हमने।
सुनो आज थोड़ा प्यार जता दु
तुम मेरी हो ये दुनिया को बता दु।
चंद लफ़्ज़ों के तक़ल्लुफ़ में ये इश्क़ रुका हुआ है,
वो इक़रार पे रुके है और हम इंतज़ार पे।
मिसाल ए आतिश है ये रोग ए मोहब्बत,
रोशन तो जरूर करती है मगर जला जला कर।
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से उन्होंने,
हमें आपसे मिला कर खुशनसीब बना दिया।
राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है,
वो नज़र छुपा के मुझे देख रहा हो जैसे।
दिखूं मैं तेरी आँखों में तू मेरी आँखों मे दिखा कर,
अच्छा लगेगा मुझे कभी मेरे लिए भी तो लिखा कर।
कुछ भी ना बचा हर बात हो गई,
आओ चाय पिएँ बहुत रात हो गई।
एक नींद हैं जो आती नही,
एक नसीब हैं जो कब से सोया हुआ है।
जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए,
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए।
कितना महफूज़ था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया।
वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे बेहतर क्या होगा।
इतनी वफादारी ना कर किसी से यूँ मदहोश होकर,
लोग एक खता के बदले सारी वफ़ाएँ भूल जाते हैं।
तुम्हें तुम्हारा गुरुर मुबारक,
मुझे मेरी सादगी पसन्द है।
कुछ पैसे बचा कर रखे हैं मैंने,
ख्वाब टूटेगा तो शराब पर खर्च करूंगा।
Shayari for Beautiful Girl
ज़ख़्म भर गए सब हादसों के,
इश्क़ की चोट लेकिन गहरी है।
मिरे गुनाह ज़ियादा हैं या तिरी रहमत,
करीम तू ही बता दे हिसाब कर के मुझे।
सिगरेट को होठों से लगाकर सोचा,
तुझे छोड़ दिया तो ये क्या बड़ी चीज है।
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था।
सच बडी क़ाबलियत से छुपाने लगे है हम,
हाल पूछने पर बढिया बताने लगे है हम।
ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।
न गवाह मिलते हैं ओर न सबूत मिलते हैं,
लोग बेख़ौफ एहसासों का कत्ल करते हैं।
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ हैं।
मैं शायर हूं मोहब्बत का, इश्क़ से नज्म सजाता हूं,
कभी पढ़ता हूं महोब्बत को, कभी मोहब्बत लिख जाता हूं।
नफरत सी क्यों होती है इस ज़माने से हमको,
मोहब्बत में तो उम्मीद किसी एक से ही की थी।
खतरे में तुम्हारी रोज की इबादत पड़ जाएगी,
मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जाएगी।
काश तुम भी मुझे वैसे चाहते,
जैसे की मै चाहती हूँ तुम्हें।
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार ही है,
उसे हो ना हो हमें तो बेशुमार ही है।
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है ।
न जाने किसने चलाया ये तोहफे देने का रिवाज़,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से डरता है साहब।
वो दर्द ही क्या जो जबान से अदा हो,
दर्द तो वो होता है जो जबान को खुलने ही ना दे।
इन्हे भी पढे: