Breakup Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल ब्रेकअप शायरी(Breakup Shayari in Hindi) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

इस कदर जिंदगी जीनी है हमे,
की मुस्कुराने की वजह तलाशनी ही ना पडे।

Breakup Shayari in Hindi

ये कैसा नशा थाये दिल किस खुमार में था
वो आ कर जा भी चुके थे और ये इंतज़ार में था।

ना ज़ख्म भरे ना शराब साहरा हुई,
ना बो वापस लौटी ना मोहब्बत दुवरा हुई।

किस्सों में ढूंढा गया मुझे पर मैं तो कहानी में था,
आप तो किनारे से लौट आये मैं वहीं पानी मे था।

बदल लोगे नाम और पहचान आप,
क्या मेरे दिल मैं छुपी अपनी तस्वीर को बदल पाओगे आप।

अब उससे शिकायत करना मेरे बस में नहीं,
वो आरजु मेरी थी और अमानत किसी और कि।

तुम चाहे मुझसे कितनी भी दूर चले जाना,
मैं नहीं भूलूँगा तुम्हें अल्फ़ाज़ों से सजाना।

अपने बेहतर से बेहतर रिश्ते को खो दिया जिस शक्स के खातिर,
अपनाया उसने भी नहीं अपने किसी खास रिश्ते की खातिर।

न जाने क्या मिला उसे मुझे यूं बेवजह रुलाकर,
न जाने क्या खुशी चाहता था मेरे आंशुंओं को गिराकर।

अपनी ही कीमत हमने खुद कम कर ली,
जब जरूरत से ज्यदा मोहब्बत किसी और से कर ली।

ब्रेकअप शायरी फोटो

कह दो हर वो बात जो जरुरी है कहना,
क्योंकि कभी कभी जिन्दगी भी बेवक्त पूरी हो जाती है।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

बेवजह ही तो नहींnहोती मुलाकातें अनजानों से,
कोई तो अधूरा रिश्ता पूरा होगा।

अपनी मुस्कराहट को जरा Control में रखो,
नादान सा दिल मेरा कहीं शहीद ना हो जाए।

अब तो हम इश्क़ अपना ख़ुद ही लिखेंगे,
ख़ुद से इश्क़ करेंगें ख़ुद के दिल में दिखेंगे।

कौन सी हो गई ख़ता मुझसे किस लिए यार है ख़फा मुझसे,
वो मुझे छोड़ कर चला भी गया अब तो नाराज है खुदा मुझसे।

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कहना गुलाम है मेरी मोहब्बत का।

तेरे दिल से खेलें वो हुनर हमें नहीं आता है,
तूं इस दिल में है बस वहीं रह जाता है।

अगर हूँ नफ़रत के क़ाबिल तो वल्लाह ज़रूर कीजिये,
और हूँ मोहब्बत के क़ाबिल तो बिस्मिलाह कीजिये।

Breakup Shayari in Hindi

कभी लफ्जों में मत ढूंढना मेरी चाहत का वजूद,
मै उतना लिख नहीं पाती जितना मैं आपको महसूस करती हूँ।

Breakup Shayari in Hindi

आँसुओं ने मेरे सब्र से ही बगावत की है,
हाँ मेरा जुर्म है कि मैंने मोहब्बत की है।

तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का और इस क़दर सुधर जाएंगे,
खड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर हम सामने से गुज़र जाएंगे।

लाखों सवाल जहन में गुफ्तगू किया करते हैं,
बेपनाह मोहब्बत करने वाले क्यूँ ख़ामोश जिया करते हैं।

तुझको पाने की तलब कुछ ऎसे कर रखी थी,
तुझको पाने के लिए सारी दुनियां तक भुला रखी थी।

उदास दिल है मगर हर किसी से हंस कर मिलते हैं,
यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खोने के बाद।

रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर,
इश्क में पागल थे आँसू ख़ुदकुशी करते चले गए।

कभी सोचा न था की वो भी मुझे तनहा कर जाएंगे,
जो अक्सर परेशान देखकर कहते थे मैं हूँ ना।

Breakup Sad Shayari in Hindi

चलो मर जाते हैं हम तुम पे लेकिन ये बताओ,
दफन बाहों में करोगे या सीने में।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

तहरीरें लिखनी हमें नहीं आती,
हम जिसका हाथ पकड़ेंगें शहज़ादी बना देंगें।

अलविदा -ए -गमे यार तेरी जान छोड़ दी हमने,
लिखकर आज खुद को बेवफा कलम तोड़ दी हमने।

हम तो फ़ना हो गए उनकी आँखे देख कर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।

हमारे दिल की मत पूछो साहब बड़ी मुश्किल में रहता है,
हमारी जान का दुश्मन हमारे दिल मे रहता हैं।

आँखे शब्द और आवाज काफी है याद करने के लिये,
किसने कहा कि छूना जरूरी है छू जाने के लिए।

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्तां सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयां हमसे होगा नही।

उनकी याद आईं है साॅंसों ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।

Breakup Shayari in Hindi 2 Line

दर्द समझना हो मेरा तो कभी मेरे दिल में झाक लेना,
वक्त मिले कभी तो दिल से दिल को बदलकर देख लेना।

Breakup Shayari in Hindi

मैं चाहूँ भी तो वो अल्फ़ाज़ ना लिख पाऊँ,
जिसमे बयान हो जाए केे कितनी मोहब्बत है तुमसे।

कौन खरीदेगां अब हीरों के दाम में तुम्हारें आंसूं,
वो जो दर्द का सौदागर था मोहब्बत छोड़ दी उसने।

अब डर नहीं लगता कुछ खोने को,
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है।

चाहे सब खो जाए लेकिन उनको मत खोना,
जिनको तेरी आंख का आंसू दरिया लगता है।

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से मेरे गम आते हैं।

अगर अपना होगा तो सता के मरहम देगा,
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा।

इश्क़ ने भी कैसी तबाही मचा रखी है,
आधी दुनिया पागल और आधी शायर बना रखी है।

Love Breakup Shayari in Hindi

तुम जिसके वास्ते छोड़कर गई मुझको,
सुना है तुम उसकी तीसरी मोहब्बत हो।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गये,
हम समंदर से भी गहरे हो गये।

दिल से रोये भी मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
फिर यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे।

ऎसा क्या हुआ जो तुम रूठ बैठे हो,
मेरा गुन्हा बताओ जिसकी सजा में मेरा दिल तोड़ बैठे हो।

गलतफहमियों के किस्से आज इतने दिलचस्प है,
कि हर एक ईंट यह सोचती है कि दीवार उस पर ही टिकी है।

सुनो इश्क है तुमसे तुम्हें हक है इंकार कर दो,
शिकायत भी जरूरी होती है इन फ़सानो में,
इसकी दवा भी नही मिलती हक़ीमखानों में।

खो कर पता चलती है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।

बस इतना याद रखना इंतज़ार चाहे कितना भी लम्बा क्यों ना हो,
बस एक तरफ़ा नही होना चाहिए।

Sad Breakup Shayari in Hindi

हार जाऊँगा उस अदालत में ये मुझे यकीन था,
जहाँ वक्त बन बैठा जज और नसीब मेरा वकील था।

Breakup Shayari in Hindi

कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को-ऐ-बेखबर,
ये ख़ुद ही ढूंढ़ लेता है जिसे बर्बाद करना हो।

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।

मुझे अब मुझमें जगह नही मिलती,
इस कदर मुझमे मौजुद हो तुम।

ज़िंदगी में अब कोई ख्वाहिश नहीं रही,
जो थी वो कौन सी पूरी हो गई।

दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने आए तो जान भी ले लुंगी।

मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हें,
इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हें।

मैं अपना दर्द तुझे क्यूँ बताऊं,
जब मेरे हिस्से का मुझे ही रोना हैं।

Breakup Shayari for Girlfriend in Hindi

तुम्हारे होंठ पे बनी लकीरें तक याद है मुझे,
सोचो मैंने तुम्हें कितनी शिद्दत से पढ़ा है।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

सीखी है उसने मोहब्बत मुझ से,
जिससे भी करेगी कमाल करेगी।

जो मोहब्बत पर खूब लिखते है,
वो मोहब्बत करना छोड़ चुके होते है।

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
​मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है।

माना की खुद चलकर आए है हम तेरे दर पर ए मोहब्बत,
लेकिन दर्द दर्द और सिर्फ दर्द ये कहाँ की मेहमान नवाजी है।

एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु।
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

पहले मुफ्त में लुटाकर इसकी आदत लगाई जाती हैं,
इश्क हो या नशा बाद में दोनों की कीमत चुकाई जाती हैं।

तुम प्यार की बातें न किया करो हमसे,
मासूम हैं हमबातो से बहक जाते हैं।

Top Breakup Shayari in Hindi

खुद को समेट के खुद में सिमट जाते हैं हम,
कैसे बताएं कि उसको कितना चाहते हैं हम।

Breakup Shayari in Hindi

उसने कहा क्या चल रहा है आजकल,
हमने भी कह दिया सिर्फ साँसे।

जला दिया हाथ की उन लकीरों को ही यारों,
​रोज मुझसे कहा करती थी की वो तेरी किस्मत में नहीं हैं।

तिश्नगी जम गई है पत्थर की तरह होंठों पर,
डूब कर भी तेरे दरिया से हम प्यासे निकले।

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे,
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ।

किसी इंसान को अपनी आदत मत बनाओ,
अंत में आंसुओ के सिवा कुछ हासिल नहीं होता।

एहसान जताना जाने कैसे सीख लिया,
मोहब्बत जताते तो कुछ और बात थी।

तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से,
लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है।

Breakup Shayari in Hindi for Girlfriend

अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ,
देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

किसी ने पूछा मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा किसी के साथ मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ।

सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा,
वरना शोर तो सारे जहाँ में है।

जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए,
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा थोड़ा लिया कीजिए।

रूठ जाने की अदा हमे भी आती है,
ए काश कोई होता हमे भी मनाने वाला।

ना शिकवा ना उम्मीद ना मशवरा कीजिए
अगर जाने वाले ने जाने की ठानी है तो जाने ही दीजिए।

कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई,
आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई।

ये रिश्ते भी अजीब होते है बिना विश्वास के शुरू नही होते,
और बिना धोखे के खत्म भी नही होते।

Sad Shayari Breakup in Hindi

आज़ रोक भी लिया तो कल जायेंगे,
यें ज़ाने वालो क़ा मोहब्बत से कोई वास्ता नही।

Breakup Shayari in Hindi

सुनो आज थोड़ा प्यार जता दु,
तुम मेरी हो ये दुनिया को बता दु।

हमारा ज़िक्र छोड़ो हम ऐसे लोग हैं कि जिन्हे,
​नफ़रत कुछ नहीं करती मोहब्बत मार देती है।

यही खूबी हैं और खराबी भी,
कि हम हर हाल में जी लेते हैं।

बस इतनी सी उम्र चाहिए ना मरु तेरे पहले
और ना जियू तेरे बाद।

उम्र सफर कर रही है और मैं ख्वाहिशे लेकर वही खड़ा हूँ,
खामोशी में ही राहत होती है लफ्जों का सफर थका देता है।

नया सुनकर अब क्या करना चाहते हो,
आशिक़ लगते हो अल्फाजों से मारना चाहते हो।

छुपी होती है लफ्जों में गहरी राज की बातें,
लोग शायरी समझ के बस मुस्कुरा देते हैं।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता,
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

अब नहीं रही शिकायत तुमसे,
तू दूसरो को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे है।

रफ्ता रफ्ता वो तुम्हे अच्छी लगने लगेगी,
अजनबी है आज कल तुझे अपनी लगने लगेगी।

आओ आज महफ़िल सजाते हैं,
तुम्हें लिखकर तुम्हें ही सुनाते हैं।

वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे बेहतर क्या होगा।

क़िस्मत थी उनकी जिन्हें वो मिल गए होंगे,
सितारे गर्दिश में हो अगर जिंदगी से मौत तक माँगे नहीं मिलती।

ख़ुशी कहां हम ग़म चाहते हैं,
ख़ुशी उन्हें दे दो जिन्हें हम चाहते हैं।

निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा,
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा।

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment