नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Best Motivational Story in Hindi के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
गौतम बुद्ध और हाथी
Best Motivational Story in Hindi
एक राजा के पास कई हाथी थे। लेकिन एक हाथी बहुत शक्तिशाली था, बहुत आज्ञाकारी, समझदार व युद्ध कौशल में निपुण था। वह जिस भी युद्ध मे जाता था वहां के राजा को हराकर ही वापस लौटता था। इसलिए वह महाराज का सबसे प्रिय हाथी था। समय गुजरता गया और एक समय ऐसा भी आया जब वह वृद्ध दिखने लगा। अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर पाता था इसलिए अब राजा उसे युद्ध क्षेत्र में भी नहीं भेजते थे।
एक दिन वह सरोवर में जल पीने के लिए गया लेकिन वहीं कीचड़ में उसका पैर धंस गया और फिर धँसता ही चला गया। उस हाथी ने बहुत कोशिश की लेकिन वह उस कीचड़ से स्वयं को नहीं निकल पाया। उसकी चिंघाड़ने की आवाज से लोगों को यह पता चल गया कि हाथी संकट में है। हाथी के धँसने का समाचार राजा तक भी पहुंचा। राजा समेत सभी लोग हाथी के आसपास इकट्ठे हो गए और विभिन्न प्रकार से उसे निकालने के लिए प्रयत्न करने लगे। लेकिन बहुत देर तक प्रयास करने के उपरांत कोई मार्ग नहीं निकला। तभी गौतम बुद्ध मार्ग भ्रमण कर रहे थे।
राजा और सारा मंत्रिमंडल गौतम बुद्ध के पास गए और अनुरोध किया कि आप हमें इस विकट परिस्थिति में मार्गदर्शन करें। गौतम बुद्ध ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर राजा को सुझाव दिया कि सरोवर के चारों ओर युद्ध के नगाड़े बजाए जाए। सुनने वालों को विचित्र लगा कि भला नगाड़े बजने से वह फंसा हुआ हाथी बाहर कैसे निकलेगा? जैसे ही युद्ध के नगाड़े बजने प्रारंभ हुई वैसे ही उस हाथी के भाव में परिवर्तन आने लगा। पहले तो वह धीरे-धीरे करके खड़ा हुआ और फिर पूरी कोशिश करते हुए स्वयं ही कीचड़ से बाहर निकल आया।
गौतम बुद्ध ने सबको स्पष्ट किया कि हाथी की शारीरिक क्षमता में कमी नहीं थी। आवश्यकता मात्र उसके अंदर उत्साह के संचार करने की थी। जीवन में उसे बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि मनुष्य सकारात्मक चिंतन बनाए रखें और निराशा को हावी न होने दे। कभी-कभी निरंतर मिलने वाली असफलताओं से व्यक्ति यह मान लेता है कि अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर सकता। लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है। सकारात्मक सोच ही आदमी को आदमी बनाती है और उसे अपनी मंजिल तक ले जाती है। आप हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।
एक बार एक विद्वान व्यक्ति शहर से दूर कहीं जंगलों में घूमने गया। घूमने के क्रम में एक हाथी के ट्रेनिंग कैंप के बगल से निकलते हुए देखा की वहां हाथियों के कब में सैकड़ो की संख्या में हाथी हैं। उन हाथियों के पैर में एक छोटी सी रस्सी लगी है। ध्यान से देखने पर पता चला कि इस रस्सी की मदद से हाथियों को बांधा गया है। यह उनके लिए एक कौतूहल का विषय था कि आखिर इतनी छोटी सी रस्सी से विशालकाय और अत्यंत शक्तिशाली हाथी को कैसे बांधा जा सकता है।
Best Motivational Story in Hindi
अपनी जिज्ञासा के वशीभूत होकर वह उस कैंप में गया और वहां मौजूद ट्रेनर से पूछा – इन हाथियों के पैरों में इतनी छोटी रस्सी से क्यों बांधा गया ? जिसे एक झटके में तोड़ सकते हैं। ट्रैनर ने उत्तर दिया – जब यह हाथी बहुत छोटे थे तो इनको ऐसे ही छोटी रस्सियों से बांधा जाता था। जो उस समय उनके आकार और ताकत के हिसाब से सही था। तब लाख कोशिशें के बावजूद भी वह इन रस्सियों को नहीं तोड़ पाए और उनके मन में यह बात बैठ गई कि इन्हें नहीं तोड़ा जा सकता।इसलिए हम अभी भी उसी प्रकार के रस्सियों को उपयोग कर रहे हैं इन्हें काबू में रखने के लिए।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हम आज जो भी हैं, जहां भी हैं अपनी धारणाओं की वजह से है। अपने प्लीज सिस्टम की वजह से ही है। हमारी धारणा में वह पल है जो हमारे जीवन की काया पलट कर दे जीवन में जिस किसी भी चीज को पाना चाहते हैं उसके लिए आस्था मन बने रहिए अपने मन में यह विश्वास दंड कीजिए कि उसे प्राप्त करना सरल और संभव है फिर दुनिया भर की बाद नियति भी आपको सफल होने से रोक नहीं सकती।
बिता हुआ समय
Best Motivational Story in Hindi
एक नगर में एक बहुत ही अमीर आदमी रहता था। उस आदमी ने अपना सारा जीवन पैसे कमाने में लगा दिया। उसके पास इतना धन था कि वह उस नगर को भी खरीद सकता था। लेकिन उसने अपने संपूर्ण जीवन में कभी किसी की मदद तक नहीं की। इतना धन होने के बावजूद उसने अपने लिए भी उस धन का उपयोग नहीं किया। ना कभी अपनी पसंद के कपड़े भोजन एवं अन्य इच्छा की पूर्ति तक नहीं की। वह केवल अपने जीवन में पैसे कमाने में व्यस्त रहा। वह इतना व्यस्त एवं मस्त हो गया पैसा कमाने में की उसे उसके बुढ़ापे का भी पता नहीं चला और जीवन के आखिरी पद पर पहुंच गया।
इस तरह उसके जीवन का अंतिम दिन भी नजदीक आ गया और यमराज उसके प्राण लेने धरती पर आए। जिसे देखकर वह आदमी डर गया यमराज ने कहा अब तेरी जीवन का अंतिम समय आ गया है और मैं तुझे अपने साथ ले जाने आया हूं। इतना सुनते ही वह आदमी बोला – प्रभु अभी तक तो मैंने अपना जीवन जिया भी नहीं। मैं तो अभी तक अपने काम में व्यस्त था। अतः मुझे अपनी कमाई हुई धन दौलत का उपयोग करने के लिए समय चाहिए। यमराज ने उत्तर दिया मैं तुम्हें और समय नहीं दे सकता तुम्हारे जीवन के दिन समाप्त हो गए हैं और नहीं बढ़ाया जा सकता।
Best Motivational Story in Hindi
यमराज की बात सुनकर उस आदमी ने कहा – प्रभु मेरे पास इतना पैसा है आप चाहो तो आधा धन लेकर मुझे जीवन का एक और वर्ष दे दीजिए। प्रतिउत्तर में यमराज ने कहा ऐसा संभव नहीं। इस बार आदमी ने कहा आप चाहो तो मेरा 90% धन लेकर मुझे एक महीने का समय ही दे दीजिए। यमराज ने फिर मना कर दिया। फिर आदमी ने कहा आप मेरा सारा धन लेकर एक ही घंटा दे दीजिए।
तब यमराज ने हो उसको समझाया बीते हुए समय को धन से दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार जिस आदमी को अपने धन पर अभिमान था उसे सब व्यर्थ लगने लगा क्योंकि उसने अपना संपूर्ण जीवन उस व्यर्थ चीज को कमाने में लगा दिया। जो आज उसे जिंदगी का एक घंटा भी खरीद के नहीं दे पाए। दुखी मन से वह अपनी मौत के लिए तैयार हो गया।
इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है दोस्तों – आपने देखा कि जिस आदमी ने अपना संपूर्ण जीवन जिसको कमाने में लगा दिया। वही चीज उसके लिए एक सेकंड का समय भी नहीं खरीद पाई। जीवन भगवान द्वारा दिया गया बहुमूल्य उपहार में से एक है। जिसको पैसे से प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसलिए जीवन के हर पल का आनंद लीजिए एवं उसकी आनंद कीजिए कहा गया है जीवन बहुत अमूल्य है इसको व्यर्थ न जाने दे। हर पल को खुशी के साथ जीना चाहिए तभी आप अपने जीवन में खुश हो सकते हैं।
फांसी की सजा
Best Motivational Story in Hindi
एक बार की बात है यूनान के सम्राट किसी बात पर अपनी वजीर से नाराज हो गए। नाराजगी में उन्होंने वजीर के लिए फांसी का ऐलान कर दिया। फांसी का समय शाम को 6:00 बजे मुकर्रर किया गया। फांसी की सजा दिए जाते समय वजीर दरबार में उपस्थित नहीं था। सम्राट ने सैनिकों को आदेश दिया – जाकर वजीर को बता दो कि शाम को ठीक 6:00 उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। सम्राट का आदेश मानकर सैनिक की एक टुकड़ी वजीर के घर पहुंची।
उसके घर को चारों ओर से घेर लिया गया। कुछ सैनिक घर के अंदर गए। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि वहां तो जश्न का माहौल है। उस दिन वजीर का जन्मदिन था। उसके घर पर रिश्तेदारों और दोस्तों की चहल-पहल थी। संगीत बज रहा था नाच गाना चल रहा था। पूरे घर में पकवान की खुशबू फैल रही थी। कुल मिलाकर वहां का माहौल बड़ा खुशनुमा था। सैनिकों ने भरी महफिल में ऐलान कर दिया की वजीर को फांसी की सजा के बारे में बताया और यह भी बताया कि फांसी 6:00 बजे दी जाएगी। यह ऐलान सुनकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
फौरन संगीत और नाच गाना बंद कर दिया गया और रिश्तेदार दोस्त और परिवार जन उदास हो गए। तभी कमरे में छाई खामोशी में वजीर की आवाज आई – ऊपर वाले का लख-लख शुक्रिया है की उसने फांसी के लिए शाम 6:00 बजे तक का वक्त दे दिया है। तब तक हम सब जश्न मना सकते हैं। वजीर की बात सुनकर दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार जनों ने कहा – कैसी बात कर रहे हो? फांसी की सजा सुनाई गई है तुम्हें और तुम जश्न मनाना चाहते हो।
वजीर ने किसी तरह सबको समझाया और जश्न फिर से शुरू करवाया। दोस्त उदास थे लेकिन वजीर की खुशी के लिए जश्न में शामिल हो गए। यह खबर सैनिकों द्वारा सम्राट तक पहुंचाई गई। सम्राट पूरा माजरा जानने वजीर के घर पहुंच गया। वहां पहुंचकर जब उसने सबको जश्न मनाते हुए देखा तो वह भी दंग रह गया।
उसने वजीर से कहा तुम पागल हो गए हो ? शाम 6:00 बजे तुम्हें फांसी पर लटका दिया जाएगा और तुम जश्न मना रहे हो। वजीर बड़े ही अदब से बोला हुजूर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया की आपने फांसी का वक्त शाम 6:00 बजे मुकर्रर किया। इस तरह मुझे शाम 6:00 बजे तक का वक्त मिल सका। यदि आप मुझे यह वक्त न देते तो मैं अपने परिवार दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न कैसे मना पाता?
Best Motivational Story in Hindi
फांसी पर लटकाने से पहले मेरे पास शाम तक का वक्त है। यह मैं क्यों जाया करूं ? मेरे पास जितने भी वक्त है उसे मैं खुशी-खुशी गुजारना चाहता हूं। यह बात सुनकर राजा ने वजीर को गले लगा लिया और कहा जिस इंसान को वक्त की कदर है। जो जिंदगी का हर लम्हा खुशी-खुशी गुजारना चाहता है। उसे मौत कैसे दी जा सकती है। उसे जीने का पूरा हक है। तुम्हारी बातों ने हमारा दिल खुश कर दिया तुम्हारी फांसी की सजा माफ की जाती है।
साथियों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि जिंदगी में कई बार मुश्किलों भरा वक्त सामने आ खड़ा होता है और हम परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हम जिंदगी जीना ही छोड़ देते है। मुश्किलों से हारे नहीं उसका सामना करें और खुशी के साथ करें। जो भी समय आपके पास है उसका पूरा सदुपयोग करें। यह जिंदगी दुबारा नहीं मिलने वाली इसे खुलकर जीना चाहिए।
सच्चाई की परख
Best Motivational Story in Hindi
एक गांव में छह अंधे व्यक्ति रहते थे। वह बड़ी खुशी के साथ आपस में रहते थे। एक बार उनके गांव में हाथी आया। जब उनको इस बात की जानकारी मिली तो वह भी उस हाथी को देखने गए। लेकिन अंधे होने के कारण उन्होंने सोचा हम भले ही उस हाथी को न देख पाए लेकिन छूकर जरुर महसूस करेंगे कि हाथी कैसा होता है? वहां पहुंचकर उन सभी ने हाथी को छूना शुरु किया। हाथी को छूकर एक अंधा व्यक्ति बोला – हाथी खंबे के माफिक होता है। मैं अब अच्छे से समझ गया हूँ क्योंकि उसने हाथी के पैरों को महसूस किया था।
तभी दूसरा व्यक्ति हाथी के पुंछ पड़कर बोला – अरे नहीं हाथी तो रस्सी की तरह होता है। तभी तीसरा व्यक्ति भी बोल पड़ा अरे नहीं मैं बताता हूं यह तो पेड़ के तने की तरह होता है। तुम लोग क्या बात कर रहे हो हाथी तो एक बड़े पंखे की तरह होता है चौथे व्यक्ति ने कान को छूते हुए सभी को समझाया।
तभी अचानक पांचवें व्यक्ति ने हाथी के पेट पर हाथ रखते हुए सभी को बताया अरे नहीं नहीं यह तो एक दीवार की तरह होता है। ऐसा नहीं है हाथी तो एक कठोर नाली की तरह होता है छठे व्यक्ति ने अपनी बात रखी। सभी के अलग-अलग मत होने के कारण उन सभी में बहस होने लगी और खुद को सही साबित करने में लग गए। उनकी बहस तेज होती गई और ऐसा लगने लगा मानो वह आपस में लड़ ही पड़ेंगे।
तभी वहां से एक बुद्धिमान व्यक्ति गुजर रहा था। उनकी बहस को देखकर वह वहां रुका और उनसे पूछा क्या बात है? तुम सब आपस में झगड़ क्यों रहे हो? उन्होंने बहस का कारण बताते हुए उस बुद्धिमान व्यक्ति को बताया कि हम यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि आखिर हाथी दिखता कैसा है? उन्होंने उत्तर दिया।
Best Motivational Story in Hindi
फिर एक-एक करके उन्होंने अपनी बात उसे व्यक्ति को समझाएं। बुद्धिमान व्यक्ति ने सभी की बात शांति से सुनी और बोला तुम सब अपनी अपनी जगह सही हो। तुम्हारे वर्णन में अंतर इसलिए है क्योंकि तुम सबने हाथी को अलग-अलग भागों को छुआ एवं महसूस किया है। लेकिन यदि देखा जाए तो तुम लोग अपनी-अपनी जगह ठीक हो क्योंकि जो कुछ भी तुम सब ने बताया वह सभी बातें हाथी के वर्णन के लिए सही बैठती हैं।
अब तक सभी को सारी बातें समझ में आ गई थी। उसके बाद उस बुद्धिमान व्यक्ति ने उन्हें समझाया। यदि आप सब आपने जो जो महसूस किया उसके अलावा भी यदि आगे कुछ देखे होते तब आपको हाथी असल में कैसा होता यह समझ में आ जाता।
इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है – दोस्तों अधिकतर ऐसा ही होता है कि हम सच्चाई जाने बिना अपनी बातों को लेकर अड जाते हैं कि हम ही सही है और बाकी सब गलत है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम केवल सिक्के का एक ही पहलू देख रहे होते हैं। हमें जरूरत है सिक्के के दोनों पहलुओं को देखकर समझने के। इसलिए हमें अपनी बात तो रखनी चाहिए पर दूसरों की बातें भी सब्र से सुननी चाहिए और कभी भी बेकार की बहस में नहीं पड़ना चाहिए।
दोस्तो, आज की ये पोस्ट Best Motivational Story in Hindi आपको कैसी लगी ये आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है। ऐसे ही मजेदार कहानियां आपके लिए आगे भी लेकर आते रहेंगे।
इन्हे भी पढे :